Home Breaking Kharora: एक ट्रक ने दो अलग-अलग दोपहिया वाहनों को मारी ठोकर दो...

Kharora: एक ट्रक ने दो अलग-अलग दोपहिया वाहनों को मारी ठोकर दो मृत, तीन घायल, खरोरा पुलिस ने किया मामला दर्ज

128
0



खरोरा रायपुर: ग्राम खौलीडबरी निवासी अनिल कुमार ओगर, गांव के ही किशोर पाल और उमेश कुर्रे तीनों उमेश कुर्रे के दोपहिया वाहन प्लेटिना क्रमांक CG04 एनजेड 2613 में खरोरा कृषि दवाई खरीदने गए थे दोपहिया वाहन को उमेश कुर्रे चल रहा था, खरोरा के पहले मोहरेंगा पुल के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचे थे तभी तिल्दा की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 ए वी 7776 के चालक द्वारा अपनी ट्रक को विपरीत दिशा से चलाते हुए लाकर उक्त दोपहिया वाहन को सामने से ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया, एक्सीडेंट से अनिल कुमार ओगरे, किशन पाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उमेश कुर्रे घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं दोपहिया वाहन चकनाचूर हो गया, तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं दोपहिया वाहन प्लेटिना क्रमांक CG04 एन जेड 2613 के एक-एक पुर्जे निकल आया है, बुरी तरह से यह वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।

वहीं घटनास्थल के लगभग पांच सौ मीटर पहले खरोरा के नायकताड़ रंजीत कृषि फार्म के सामने मुख्य मार्ग पर उक्त ट्रक क्रमांक सीजी 07 एवी 7776 के चालक द्वारा एक अन्य दोपहिया वाहन क्रमांक CG04 एल एल 1635 को भी ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जहां उक्त दोपहिया वाहन में सवार ग्राम मोहरेंगा निवासी प्रेमलाल यादव व कुलेश्वर विश्वकर्मा घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शीयों ने पुलिस को बताया है कि उक्त ट्रक चालक ने अपनी ट्रक को विपरीत दिशा से चलते हुए सही दिशा में चल रहे उक्त दोनों दोपहिया वाहनो को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है जिससे दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए है।खरोरा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 105, 110 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है , वही आज मंगलवार को फोरेंसिक टीम जांच में घटनास्थल पहुंची है , आज मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here