
रायपुर छत्तीसगढ़ : विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना का मंत्र उठाया इस प्रमुख मुख्यमंत्री विजय शर्मा के जवाब से कांग्रेस विधायक आकर्षित हो गए इसके साथ सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। वहीं अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान सामने आए हैं उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले कांग्रेस की सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं हुआ था. और 18 लाख गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए थे और 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी छत्तीसगढ़ की जनता से वादा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो सरकार का सबसे पहले काम होगा कि गरीबों का आवास स्वीकृत करना और 13 दिसंबर 2023 को सरकार शपथ ली और अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हम लोगों ने कैबिनेट में किया। और जो राज्यांश होता है उसकी भी व्यवस्था की और आज डेढ़ वर्षो में साडे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गए हैं। बहुतों का क्रीम प्रवेश भी हो गया है। वही नेता प्रतिपक्ष श्रवण दास महंत ने आज बिजली बिलबर खत्री को लेकर सवाल किया जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवाब दिया और विपक्ष इससे संतुष्ट हुई इसके बाद विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बिजली बिल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके धन्यवाद के लिए उनको धन्यवाद अच्छा काम का धन्यवाद होना नहीं चाहिए सज्जन लोग अच्छे कामों का धन्यवाद देते ही हैं।






