Home Breaking Tilda: भांजे ने मामा के साथ किया धोखाधड़ी, वाहनों को ट्रैवल्स में...

Tilda: भांजे ने मामा के साथ किया धोखाधड़ी, वाहनों को ट्रैवल्स में लगाकर पैसा कमाने का झांसा देकर किया अमानत में खयानत, आरोपी भांजा गिरफ्तार

297
0



नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: अजीत पाल ने थाना तिल्दा नेवरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कोहका थाना तिल्दा नेवरा रायपुर में रहता है तथा उसका भांजा अभिजीत सिंह बघेल टिकरापारा रायपुर में रहता है, जो उसके पास ग्राम कोहका में आना जाना करता रहता था। कुछ वर्ष पूर्व अजीत पाल के भांजा अभिजीत सिंह बघेल उसके पास ग्राम कोहका आया और बोला कि ट्रेवल्स का काम करना है आप अपनी वाहन मेरे ट्रेवल्स में लगा दो। जिसके पश्चात् प्रार्थी उसकी बातों पर विश्वास करके अपनी वेगनआर कार क्रमांक सीजी/04/पी पी/6865 एवं स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी/04/पी जे/2757, एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी/04/पी जे/1751 एवं एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी/04/पी टी/2951 को दे दिया था तथा उसका लिखा पढ़ी नही किया था। अजीत का भांजा के द्वारा प्रार्थी को प्रतिमाह 10,000-10,000 रूपये एवं वाहनो के फायनेंस का मासिक किस्त उसके द्वारा भुगतान किये जाने का बातचीत हुआ था, अजीत पाल के भांजे के द्वारा दोनो चारपहिया वाहन का मासिक किश्त कुछ माह भुगतान करने के बाद से उसका भुगतान किया जाना बंद कर दिया गया। जिसके पश्चात् अजीत के द्वारा अपने वाहनों की वापस करने मांग की गई किन्तु उसके द्वारा अजीत पाल के वाहनों को वापस न करते हुए अजीत से संपर्क करना बंद कर दिया एवं कहीं चला गया।

इस प्रकार अजीत पाल के भांजे अभिजीत बघेल द्वारा प्रार्थी की वाहनों को ट्रैवल्स के नाम पर प्राप्त कर उसके साथ अमानत में खयानत कर लाखों रूपये की ठगी की गई है। जिस पर आरोपी अभिजीत सिंह बघेल के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिस पर थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा और पूरी टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अभिजीत सिंह बघेल की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी अभिजीत सिंह बघेल को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।

जिस पर आरोपी अभिजीत सिंह बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग चारपहिया वाहन एवं 02 नग दोपहिया वाहन कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी- अभिजीत सिंह बघेल पिता विष्णु सिंह बघेल उम्र 26 साल निवासी पुजारी नगर टिकरापारा जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here