
बलौदाबाजार : सिमगा ब्लॉक के ग्राम सुहेला में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की मासिक बैठक ग्राम सुहेला के मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़िया समाज को एक मंच पर लाकर आपसी एकता और संगठन को मजबूत करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।बैठक में जय जोहार पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री अमित बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एकता में ही असली ताकत होती है” और किसी भी समस्या का समाधान मिलजुल कर ही संभव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया कि वे गांव-गांव जाकर संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं तथा सदस्यता अभियान को तेज करें।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में संगठन की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़िया समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रूप से और अधिक सशक्त बनाया जा सके।कार्यक्रम का समापन ‘जय जोहार’ के नारों के साथ हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।







