Home Breaking वाह रे जागरूकता अभिया, करना था जागरूक, एक घंटे में खा गए...

वाह रे जागरूकता अभिया, करना था जागरूक, एक घंटे में खा गए 13 KG ड्राई फ्रूट…अफसरों की मेहमान नवाज़ी पर 19,000 का बिल

53
0
Oplus_131072



जल संरक्षण की चौपाल में 13 किलो ड्राई फ्रूट! अफसरों की मेहमाननवाज़ी पर 19,000 का बिल

मध्यप्रदेश: शहडोल ज़िले के भदवाही गांव में जल संरक्षण अभियान के दौरान हुई चौपाल में सरकारी खर्चों की अनोखी कहानी सामने आई है। मात्र एक घंटे के कार्यक्रम में अफसरों के लिए 13 किलो ड्राई फ्रूट – 5 किलो काजू, 5 किलो बादाम, 3 किलो किशमिश, 30 किलो नमकीन, 6 किलो दूध, 2 किलो घी, 5 किलो शक्कर और 20 बिस्किट पैकेट का इंतज़ाम किया गया। इस “मेहमाननवाज़ी” का कुल खर्च 19,010 रुपये दर्ज किया गया, साथ ही 5,260 रुपये का एक और बिल निकाला गया, जिसमें विशेष रूप से घी शामिल था।सरकार जहां एक ओर गांव-गांव जाकर जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी चौपालों में अफसरों की थालियों में शाही दावत का आयोजन हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब तालाब और कुएं सूख रहे हैं, तब सरकारी पैसे की ‘बरसात’ किस पर हो रही है?जिला पंचायत प्रभारी CEO मुद्रिका सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है और जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here