
Tilda: पति ही निकला अपनी गर्भवती पत्नि का हत्यारा, नेवरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम पंचायत छतौद के वार्ड क्रमांक 8 निवासी श्रीमती सुरुज निर्मलकर पति प्रदुम निर्मलकर उम्र 22 वर्ष का उसके घर पर संदिग्ध अवस्था में शव मिला था, नेवरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की, महिला सात माह की गर्भवती भी थीनेवरा पुलिस ने आज शुक्रवार को शव का पी एम करवाया, साथ ही मृतक महिला के पति से कड़ाई से पूछताछ की गई जहां आरोपी पति द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नि को शारीरिक संबंध बनाने जोर दिया जहां पत्नि द्वारा मना करने पर आरोपी ने उसका मुंह और नाक को जोरदार दबा दिया और जब तक महिला के प्राण नहीं निकले तब तक दबाए रहा।और घटना को छिपाने की कोशिश करता रहा।पुलिस ने आरोपी पदुम निर्मलकर पिता श्याम लाल निर्मलकर 24 वर्ष ग्राम छतौद निवासी को धारा 103 (1) बीएनएस के गिरफ्तार के तहत गिरफ्तार किया गया है।







