Home Breaking तिल्दा: PMFME योजना के तहत जागरूकता शिविर का हुवा आयोजन

तिल्दा: PMFME योजना के तहत जागरूकता शिविर का हुवा आयोजन

68
0



PMFME योजना के तहत जागरूकता शिविर का हुवा आयोजन

तिल्दा नेवरा: आज दिनाक तिल्दा जनपद कार्यालय में उद्योग एवम सहकारिता विभाग के सभापति देवव्रत शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME) के तहत आयोजित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे जिला रायपुर उद्योग विभाग के असिटेंट डायरेक्टर ,डीआरपी साथियों, एवम ग्रामीण क्षेत्र के ऊधमियो,स्व सहायता समूह की महिलाए सम्मलित हुई ।यह योजना हमारे माननीय प्रधानमंत्री की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को औपचारिक रूप देकर उन्हें तकनीकी सहायता, ऋण, प्रशिक्षण और विपणन सुविधाएँ प्रदान की जाएं।शिविर इसी उद्देश्य को लेकर आयोजित किया गया है कि अधिक से अधिक स्थानीय लोग, विशेष रूप से महिलाएं, स्वसहायता समूह, व्यक्तिगत उद्यमी और सहकारी संस्थाएं इस योजना का लाभ उठाएं।सभापति ने कहा मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे तिल्दा जनपद में अनेक ऐसे लोग हैं जो परंपरागत रूप से अचार, पापड़, मसाला, नमकीन, महुआ, चावल, दलिया आदि के प्रसंस्करण कार्य में लगे हुए हैं। अब वक्त आ गया है कि इन कार्यों को एक संगठित, तकनीकी और व्यावसायिक रूप दिया जाए। PMFME योजना के माध्यम से आप सभी को:अपने व्यवसाय के लिए सरल एवं सब्सिडी युक्त बैंक ऋण,तकनीकी प्रशिक्षण,ब्रांडिंग और पैकेजिंग में सहायता,तथा मार्केटिंग के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया गया ।इस शिविर का मुख्य उद्देशय ग्रामीण क्षेत्र में छोटे उद्योगों के माध्यम से रोजगार एवम आत्मनिर्भरता को अधिक बल मिलेगा जिसके गाँव के लोगो रोजगार के बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here