
अवैध ईंट भट्ठों का जाल लगातार फैलता जा रहा है, इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल रही है, बल्कि ईंटों की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही
सारंगढ़ बिलाईगढ़, : जिले में अवैध ईंट भट्ठों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सैकड़ो भट्ठे बिना अनुमति और पर्यावरणीय मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहे हैं। इससे न केवल प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल रही है, बल्कि ईंटों की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है। वर्तमान में 1500 ईंटों का दाम 8 हजार रुपये तक पहुंच गया है, जो आम जनता की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इन अवैध ईंट भट्ठों को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। केवल जांच के नाम पर फाइलें घूम रही हैं। वहीं, जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। पर्यावरण को हो रहे नुकसान और किसानों की जमीन पर कब्जे जैसे गंभीर मामलों को भी अनदेखा किया जा रहा है। एक बार फिर एसडीएम प्रखर चंद्राकर ने टीम बनाकर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।







