Home Breaking आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, भाजी...

आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, भाजी तोड़ने गईं थी दोनो महिला

97
0



आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, भाजी तोड़ने गईं थी दोनो महिला

कवर्धा: आकाशी बिजली के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव में मंगलवार शाम उस समय हाहाकार मच गया, जब जंगल में भाजी तोड़ने गईं दो बैगा महिलाओं की आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिहरी बाई और रामबाई के रूप में हुई है, जो आपस में एक ही परिवार से ताल्लुक रखते है। दोनों महिलाएं जंगल में चरोटा भाजी तोड़ने के गए। क्षेत्र में उस समय मौसम अचानक खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गया । इसी दौरान जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं।रात भर परिजन उनकी राह देखते रहे, लेकिन जब देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला, तो बुधवार सुबह ग्रामीणों की मदद से जंगल में उनकी तलाश शुरू की गई। थोड़ी देर बाद ही बाहपानी गांव के समीप जंगल में दोनों का शव पड़ा मिला। शवों की स्थिति से स्पष्ट था कि उनकी मौत बिजली गिरने से हुई है घटना की सूचना मिलते ही कुकदूर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु की पुष्टि हुई है।इस दर्दनाक हादसे के बाद बाहपानी गांव सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर है। दोनों महिलाएं अपने परिवार की मुखिया थीं और ग्रामीण जीवन में अत्यंत सक्रिय भूमिका निभा रही थीं। उनके निधन से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरा आघात पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here