
सड़क हादसों में पीड़ितों को अब मिलेगा कैशलेस इलाज, राहगीरों को मिलेगा इनाम
बलौदा बाजार: केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को राहत देने के लिए बड़ी पहल करते हुए कैशलेस इलाज योजना लागू कर दी है। अब दुर्घटना के बाद पीड़ित को 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। यह योजना 5 मई 2025 से पूरे देश में लागू हो गई है।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हादसे की तारीख से 7 दिन के भीतर सूचीबद्ध अस्पतालों में यह लाभ मिलेगा।साथ ही, दुर्घटना स्थल पर घायल को तत्काल सहायता देकर अस्पताल पहुंचाने वाले ‘राहवीर’ (Good Samaritan) व्यक्ति को 25,000 रुपये तक का पुरस्कार भी दिया जाएगा।जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने बलौदाबाजार जिले में इन दोनों योजनाओं के सही क्रियान्वयन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।







