Home Breaking यात्रियों को तगड़ा झटका; एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तितमार्ग...

यात्रियों को तगड़ा झटका; एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तितमार्ग से तो कुछ चलेंगी विलंब से..

29
0
Oplus_131072



यात्रियों को तगड़ा झटका; एक दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, कुछ परिवर्तितमार्ग से तो कुछ चलेंगी विलंब से..

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलमे चक्रधरपुर मंडल में झारसुगुडा बाई के आधुनिकीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान हावड़ा और टाटा की ओर से बिलासपुर आने का मार्ग डायवर्ट किया जाएगा।

रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुडा यार्ड में नान इंटरलाकिंग कर वार्ड के आधुनिकीकरण कार्य के लिए 24 दिनों तक प्री एनआई 16 अगस्त से 8 सितम्बर तक और 25 वें दिन 9 सितम्बर को 6 घंटे यानि 11 बजे से शाम 17 बजे तक किया जाएगा, जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन ब्लॉक रहेगा।

इसके अतिरिक्त एक दिन का पोस्ट एनलाई कार्य 10 सितम्बर को होगा। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित सभी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा,जिसमें 15 ट्रेनें रह रहेगीवहीं दी ट्रेनें 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 23, 25, 27, 29, 31 अगस्त एवं 8 सितम्बर को परिवर्तित मार्ग कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड, ईब होकर और 18478 योगनगरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 26, 28, 30 अगस्त एवं 1.8.9 सितम्बर को व्हाया ईथ, झारसुगुडा रोड,संचालपुर सिटी एवं कटक होकर चलाई जाएगी।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here