Home Breaking राजधानी रायपुर के रेडक्रास सभागार में कलेक्टर की अगवाई पर जिला प्रबंध...

राजधानी रायपुर के रेडक्रास सभागार में कलेक्टर की अगवाई पर जिला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस बिंदुओं पर चर्चा की गई

91
0



रायपुर छत्तीसगढ़: आज 8 जुलाई 2025 को रेडक्रास सभागार में जिलाधीश रायपुर डॉ गौरव सिंह, जिला रेडक्रास के चेयरमैन राजू शर्मा, वाइस चेयरपर्सन जं. प्रीति नारायण एवं समस्त सदस्यों की उपस्थिति में जिला प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है:–1. जूनियर रेडक्रास सोसायटी (JRS) का 10 प्रतिशत अंशदान राशि के संबंध में प्रधान कनवेनर महोदय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिले के समस्त हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी स्कूल से अंशदान राशि, जिला रेडक्रास सोसायटी में जमा किया जाये।

2. सत्र 2023–24 में मात्र 105 स्कूल एवं वर्ष 2024–25 में मात्र 25 स्कूल द्वारा ही जे.आर.सी. का अंशदान राशि जमा की गई है जो कि जिले के स्कूलों की संख्या को अनुसार बहुत ही कम है।

3. कलेक्टर महोदय द्वारा, जिले के प्रत्येक स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल में रेडक्रास सोसायटी के अंतर्गत प्राथमिक उपचार (First Aid) की प्रशिक्षण देने हेतु सभी स्कूल में नोडल टीचर नियुक्त कर निर्देश दिये जाये एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से उक्त शिक्षकगण को प्रशिक्षण प्रदान कर आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाये।

4. रेडक्रास सदस्यता के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर महोदय ने कहा कि प्रत्येक प्रबंध समिति के सदस्य अपने–अपने स्तर पर नये सदस्य बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। एवं अधिक से अधिक सदस्य की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहें।

5. कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिये कि जिले में अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करें।बैठक में डॉ. भारत कुमार रावत, कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला रायपुर की अध्यक्षता में एवं आयुक्त नगर निगम श्री विश्वविजय, सी.ई.ओ. जिला पंचायत रायपुर कुमार विश्वविजय, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव डॉ. मिथिलेश चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. बी.के. खण्डेलवाल, रेडक्रास संरक्षक सदस्य सीताराम अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार करयप्प एवं उपसंरक्षक सदस्य डॉ. एन जोसेफ, सहायक प्रबंधक देवकृष्ण कुर्रे और प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. सतनारायण पाण्डेय, डॉ. स्वेता सोनवानी, डॉ. पंकज किशोर, डॉ. मनीष गोयल, डॉ. राखी चौहान, गजेन्द्र डोंगरे, अरविन्द पाण्डेय, आशाराम सिंह, स्वतंत्र रघुवंशी, उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here