
संभव स्टील ट्यूब्स को लगाई 21 लाख की चपत
तिल्दा रायपुर : तिल्दा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सरोरा स्थित संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के मैनेजर सुतनु गोस्वामी (43 वर्ष) ने थाना तिल्दा नेवरा में शिकायत दर्ज की कि ट्रक ड्राइवर अब्दुल ए. भदाला ने कंपनी से 21 लाख रुपये से अधिक कीमत का माल (35.3 टन एमएस पाइप) लेकर संबंधित कंपनी तक नहीं पहुंचाया. यह माल 27 जून 2025 को एमपी गुजरात रोड लाइंस के ट्रक (क्रमांक GJ12BY6503) में अहमदाबाद की के. मुकुंद एंड कंपनी के लिए भेजा गया था. 7 जुलाई 2025 तक माल नहीं पहुंचा, और ड्राइवर का मोबाइल बंद है. ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विकास एशानी ने भी कोई जानकारी नहीं दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने अपराध धारा 316(3) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.






