Home Breaking 2200 करोड़ का आबकारी घोटाला… दर्जनों आबकारी अफसर आज कोर्ट में...

2200 करोड़ का आबकारी घोटाला… दर्जनों आबकारी अफसर आज कोर्ट में होंगे पेश, गिरफ्तारी भी संभव

129
0



रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले में संलिप्त आबकारी अफसरों के खिलाफ अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. ईओडब्ल्यू ने सभी आबकारी अफसरों को 5 जुलाई को सुबह 11 बजे एसीबी/ईओडब्ल्यू विशेष न्यायालय में पेश होने नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद आबकारी अफसरों को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. यदि ऐसा कुछ होता है तो राज्य निर्माण के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी. यहां खास बात यह है कि एसीबी/ईओडब्ल्यू अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश नहीं कर रही है, क्योंकि सभी राजपत्रित अधिकारी हैं और वर्तमान में सभी जिलों के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं.भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो आबकारी अधिकारी अपने-अपने अधिवक्ताओं के साथ 5 जुलाई शनिवार को कोर्ट में पेश होंगे. इस मामले में आगे न्यायालय का फैसला ही अंतिम होगा. बता दें कि आबकारी विभाग ने गत 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था, जिसे विधि विभाग ने 20 मई को मंजूरी दे दी थी. विधि विभाग की मंजूरी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग यानी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हस्ताक्षर का इंतजार था, जो अब मिल चुका है. मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ईओडब्ल्यू/एसीबी न्यायालय में पूरक चालान पेश करने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया और शनिवार को न्यायालय में पेश होने की तिथि निर्धारित की गई.जमानत लेनी पड़ सकती है अफसरों को हालांकि जानकार सूत्रों का कहना है कि बिना गिरफ्तारी के ही आबकारी अफसरों को पेश किया जा रहा है. संभवतः उन्हें विशेष न्यायालय से जमानत लेनी पड़ सकती है. यहां मामला अधिकारियों से जुड़ा है, इसलिए इस तरह की संभावना ज्यादा जताई जा रही है. यदि कोई अफसर न्यायालय में गैरमौजूद रहा, तो इसे लेकर भी बड़ा सवाल उठेगा कि कोई फरार है तो फिर जिले का कामकाज कैसे चल रहा है?

शराब घोटाले में इनके नाम शामिलअनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी, मेसर्स रतन प्रिया मीडिया प्रा. लिमिटेड, कवासी लखमा, निरंजन दास, जनार्दन कौरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद कुमार पटले, प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडूजा, नवीन प्रताप सिंह तोमर, मंजूश्री कसेर, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, आशीष श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, मोहित कुमार जायसवाल, नीतू नोतानी, रविश तिवारी, गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अरविंद सिंह, अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, नवीनत गुप्ता, पिंकी सिंह, विकास अग्रवाल, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, यश टुटेजा, नितेश पुरोहित, यश पुरोहित, अभिषेक सिंह, मनीष मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, अतुल कुमार सिंह, मुकेश मनचंदा, विजय भाटिया, आशीष सौरभ केडिया, मेसर्स छग डिस्टलरीस प्रा. लिमि, मेसर्स भाटिया वाइन एवं मर्चेंट्स, मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस, सिद्धार्थ सिंघानिया, बच्चा राज लोहिया व अन्य व्यक्तिगत 22 शामिल हैं. इसके अलावा दूसरी एफआईआर में विधु गुप्ता, सुमीत फैसलिटीस, झारखंड आबकारी विभाग के तत्कालीन सचिव व एमडी, मैन पावर सप्लाई एवं मदिरा सप्लाई करने वाली एजेंसियां व अन्य शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here