Home Breaking दारोगा ने महिला से की अश्लील बातें, SP को भेजा गया ऑडियो…दरोगा...

दारोगा ने महिला से की अश्लील बातें, SP को भेजा गया ऑडियो…दरोगा लाइन हाजिर!

34
0
Oplus_131072



दारोगा ने महिला से की अश्लील बातें, SP को भेजा गया ऑडियो…दरोगा लाइनहाजिर!

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: बांदा जिले में एक पीड़िता से अश्लील बातें करना एक दरोगा को भारी पड़ गया। महिला ने दरोगा की बातचीत रिकॉर्ड कर SP को भेजी, जिसके बाद दरोगा पवन पांडेय को लाइनहाजिर कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।महिला ने बताया कि वह ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। दरोगा ने जांच के बहाने उसे गाड़ी में ले जाकर और फिर फोन पर आपत्तिजनक बातें कीं। वायरल ऑडियो में दरोगा कहता सुनाई दे रहा है, “आप बहुत मासूम लग रही थीं, छूने का मन कर रहा था…”SP ने कहा कि डीएसपी जांच करेंगे और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here