Home Breaking राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: लाल-नीली बत्ती और सरकारी नेम प्लेट...

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद: लाल-नीली बत्ती और सरकारी नेम प्लेट लगी कार में मचाया हुड़दंग

112
0
Oplus_131072



राजधानी रायपुर: वीआईपी और एयरपोर्ट रोड पर कुछ युवकों ने फर्जी तरीके से संवैधानिक पदों का रौब दिखाते हुए सरेआम हुड़दंग मचाया। इन युवकों ने अपनी गाड़ियों में पुलिस अधिकारी, जज, और एंटी करप्शन ब्यूरो अधिकारी जैसे पदों की फर्जी बत्ती और नेम प्लेट लगाकर ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं।बता दें कि यह घटनाक्रम वीआईपी रोड, एयरपोर्ट रोड और नवा रायपुर की सड़कों पर देखा गया, जहां ये युवक तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते और कानून को ताक पर रखते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसे लेकर आम लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की हरकत गैरकानूनी है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल यह युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी जानकारी हो, तो तुरंत संबंधित थाने को सूचित करें।

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here