
यह वाली तो मुस्कान से भी 2 कदम आगे निकली
न्यूज डेस्क बिहार: औरंगाबाद में 60 साल के फूफा जीवन सिंह संग चल रही अय्याशी क़े फेर में 26 वर्ष की भतीजी गुंजा ने अपने पति प्रियांशु की हत्या करवा दी।विगत 24 जून को 27 साल के प्रियांशु उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या क़े केस की जाँच हुई तो मामला चौकाने वाला निकला। 21 मई को प्रियांशु और गुंजा (26) की शादी के मंडप में ही दुल्हन ने पति के मर्डर की प्लानिंग की। इस प्लानिंग को परवान चढ़ाते हुए शादी के करीब 1 महीने बाद पत्नी ने शूटर हायर कर पति का मर्डर करवा दिया। पुलिस ने पत्नी गुंजा को गिरफ्तार किया है। फूफा जीवन सिंह फरार है। हत्या के लिए झारखंड से हायर किए गए शूटर्स जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को अरेस्ट किया गया है






