
मंडप से भागा दूल्हा — जयपुर में शादी के दौरान ED की छापेमारी, महादेव बेटिंग एप केस का आरोपी सौरभ आहूजा फरार
न्यूज डेस्क राजस्थान: जयपुर के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में शादी के मंडप में उस वक्त हड़कंप मच गया जब महादेव बेटिंग एप केस का वांछित आरोपी सौरभ आहूजा फेरे शुरू होते ही फरार हो गया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उसे पकड़ने पहुंची थी, लेकिन भनक लगते ही दूल्हा मंडप से भाग निकला. हालांकि, ईडी मौके से केस से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें रायपुर ले आई है.







