
तिल्दा नेवरा: ग्राम पंचायत देवरी (रजिया) में प्रस्तावित ब्रिक्स प्लांट (गोविंद अग्रवाल) के लिए पूर्व में जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अब ग्रामसभा की बैठक में सर्वसम्मति से रद्द कर दिया गया है।ग्रामवासियों का कहना था कि यह NOC पूर्व में बिना ग्रामसभा की जानकारी और अनुमति के गोपनीय रूप से जारी किया गया था, जिससे क्षेत्र में असंतोष और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल उठे।इस मुद्दे पर विशेष ग्रामसभा बुलाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सरपंच, उपसरपच, सचिव, पंचों और ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए पूर्व में जारी NOC को रद्द करने का निर्णय लिया।प्रस्ताव पारित होने के बाद पंचायत द्वारा संबंधित उच्च अधिकारियों को औपचारिक सूचना भेज दी गई है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके।ग्रामीणों ने इस निर्णय को जनहित में लिया गया साहसी कदम बताया है और कहा है कि यह निर्णय ग्रामसभा की सर्वोच्चता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का प्रमाण है।






