Home Breaking पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों...

पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा

155
0
Oplus_131072



पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पर्दाफाश: सैटेलाइट तस्वीरों से पांच गुप्त अड्डों का खुलासा

न्यूज डेस्क दिल्ली: 11 सितंबर 2023 को ‘बुलेटिन ऑफ द एटॉमिक साइंटिस्ट्स’ में प्रकाशित रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम छोटी और लंबी दूरी की मिसाइलों को देश के विभिन्न रणनीतिक इलाकों में तैनात कर रखा है.भारत, पाकिस्तान और चीन , ये तीनों देश परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं और इनकी सीमाएं आपस में जुड़ी हुई हैं. हाल ही में स्वीडिश थिंक टैंक ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 172, पाकिस्तान के पास 170 और चीन के पास लगभग 500 न्यूक्लियर वॉरहेड मौजूद हैं.रिपोर्ट यह भी बताती है कि इन देशों ने अत्याधुनिक परमाणु हथियारों का विशाल भंडार तैयार कर रखा है, जो उनकी सैन्य शक्ति को और मजबूत करता है. SIPRI की रिपोर्ट में परमाणु हथियारों के भंडारण और उनके संचालन स्थलों की संवेदनशीलता पर भी प्रकाश डाला गया है. साथ ही, मिसाइलों के उन गुप्त ठिकानों की जानकारी भी सामने आई है, जहां से इन्हें संचालित किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here