
गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
न्यूज डेस्क गुजरात: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी देने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गुजरात के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा कोच गंभीर को हाल ही में एक धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. गंभीर को ये धमकी उस दिन ही मिली थी, जिस दिन पहलगाम में आतंकवादियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी.







