
531 पाकिस्तानीयो ने छोड़ा भारत,843 भारतीय वतन वापस लौटे
न्यूज डेस्क दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में इस वक्त तनाव का माहौल है. हमले के बाद दोनों देशों ने कई कड़े और बड़े फैसले किए. इनमें से एक फैसला नागरिकों के वीजा रद्द करने का भी था. रविवार को 237 पाक नागरिक भारत से पाकिस्तान लौटे और 116 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत लौटे.24 अप्रैल से अब तक 531 पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान लौट चुके हैं और 843 भारतीय नागरिक भारत लौट चुके हैं. ये डाटा भारत सरकार के द्वारा पाकिस्तान नागरिकों और पाकिस्तान सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकों को अपने देश वापिस जाने के दिए गए अल्टीमेटम के बाद यानि 24 अप्रैल से है.







