
तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया कोनारी के उपसरपंच प्रदीप वर्मा आज पंचों व ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों के साथ नेवरा थाना पहुंचकर गांव में उपसरपंच का चुनाव लड़ने वाले एक पंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लिखित शिकायत कर बताया कि उपसरपंच चुनाव के दौरान खम्हारिया निवासी दिलीप कुमार वर्मा जो पंच है और अपने आप को मजदूर नेता बताता है और आज का अलाप नामक पत्र का पत्रकार भी बताता है इनके द्वारा धमकी दिलवाई जाती है कि उपसरपंच चुनाव में कुछ पंच पैसे लिए थे लेकिन मैं उपसरपंच नहीं बन पाया तो पंच मेरा पैसा वापस करे।साथ ही उपसरपंच प्रदीप वर्मा को भी धमकी दी जाती है। उपसरपंच व ग्रामीणों ने बताया कि पंचों के खिलाफ वह थाने में शिकायत भी किया है।साथ ही यह भी बताया गया कि उक्त पंच दिलीप कुमार के खिलाफ ग्रामीणों ने थाना में शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। और उपसरपंच, पंच व ग्रामीण उससे तंग होकर आज भारी संख्या में नेवरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत किए है।


