Home Breaking गेहूं की बुवाई, मछली, बिजली…सब पर ग्रहण! सिंधु जल संधि टूटने से...

गेहूं की बुवाई, मछली, बिजली…सब पर ग्रहण! सिंधु जल संधि टूटने से पाकिस्तान में पड़ेगा अकाल

80
0
Oplus_131072



गेहूं की बुवाई, मछली, बिजली…सब पर ग्रहण! सिंधु जल संधि टूटने से पाकिस्तान में पड़ेगा अकाल

न्यूज डेस्क दिल्ली: भले ही भारत की घोषणा से पाकिस्तान पहुंचने वाली नदियों के पानी की कुल मात्रा में तुरंत बदलाव न हो लेकिन पानी के आने में छोटे-छोटे बदलाव भी बड़ी दिक्कतें पैदा कर सकते हैं. अगर गेहूं बुवाई के दौरान भारत पानी देर से या कम छोड़े या फिर शुष्क सर्दियों के महीनों में पानी के कम प्रवाह को और कम कर दे तो पाकिस्तान के किसान गेहूं बुवाई से चूक सकते हैं, गेहूं की पैदावार भी गिरेगी और गेहूं की महंगाई बढ़ जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here