
लग्जरी कार, फर्जी नंबर प्लेट, चौका देगी वजह
न्यूज डेस्क मुंबई : Nagpur के कारोबारी हरीश देविचरण तिवारी (50) और उनके बेटे यश तिवारी (25) के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. दोनों ने अपनी मर्सिडीज कार पर नकली नंबर प्लेट (MH-02/DZ-50610) लगाकर असली नंबर (MH-31/EX-9993) को छिपाया और ट्रैफिक चालानों से बचने की कोशिश की. यह नंबर असल में मुंबई के हनीत सिंह अरोड़ा की कार का है, जिन्होंने पहले ही गलत चालानों की शिकायत की थी. धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब कार नो-पार्किंग ज़ोन में खड़ी मिली और स्कैनिंग में नंबर संदिग्ध निकला. पूछताछ में तिवारी पिता-पुत्र बिना कागज़ात पहुंचे, जिसके बाद कार जब्त कर ली गई. जांच में सामने आया कि नकली नंबर पर एक साल में चार चालान जारी हो चुके थे. दोनों पर IPC और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर ₹5,000–₹10,000 का जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है.


