
तिल्दा नेवरा: तिल्दा ब्लॉक स्थित ग्राम ताराशिव जनपद पंचायत तिल्दा जिला रायपुर अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य मे 14 अप्रेल कोई आयोजित किया गया जिसमे सचिव के हड़ताल मे होने के कारण रोजगार सहायक को ग्राम सभा आयोजित करने सचिव की ज़िम्मेदारी दी गई थी, जिसमे सरपंच श्रीमती पूर्णिमा वर्मा की अध्यक्षता मे ग्रामसभा आयोजित किया गया गया जिसमे गाँव के पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहें, जिसमे प्रमुख रूप से शासन द्वारा निर्धारित बिन्दुओ पर चर्चा किया गया व गाँव मे सभी घरों के पेयजल की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने सरपंच द्वारा आश्वासन दिया गया , साथ ही ग्राम ताराशिव मे सालासर मेटालिक्स स्पंज आयरन प्लांट को खोलने एनओसी नहीं देने व एक अन्य पास स्थित स्पंज आयरन प्लांट द्वारा तहसीलदार तिल्दा के माध्यम से आवेदन दिया गया था जिसमे लगभग गाँव का 40 एकड़ ज़मीन उद्योग विभाग को देने आवेदन को भी सर्वसम्मति से किसी प्रकार का ज़मीन नहीं देने का प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही गाँव की अन्य समस्याओ जैसे निस्तारि पानी के उचित बेवस्था, सेन समाज द्वारा सामुदायिक भवन की मांग आदि विषयो पर भी आवश्यक चर्चा किया गया।





