
तिल्दा नेवरा : छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79 वा महाधिवेशन में मुख्यमंत्री ने नरदहा स्थित कुर्मी समाज के भवन के अतिरिक्त निर्माण हेतु 50 लाख रुपए देने की घोषणा की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी की अधिकतर घोषणाए अल्पकाल में पूरी हो चुकी है। शासन के द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप देने की बात कही एवं आगे और भी योजनाओं को शासन के द्वारा पूरा करने का वादा किया। पूर्व सांसद एवं पूर्व राज्यपाल रमेश बैस , कुर्मी समाज के द्वारा प्री वेडिंग फोटोग्राफी को प्रतिबंधित करने के लिए समाज की प्रशंसा की है। क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कुर्मी समाज के लोगों को पढ़े-लिखे तथा देश विदेश तक अपने समाज की ख्याति फैलाने के लिए कुर्मी समाज के लोगों का तारीफ किया गया एवं 10 लाख रुपए मनवा कुर्मी समाज के नरदहा स्थित भवन में अतिरिक्त निर्माण हेतु देने की घोषणा की गई है। दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने समाज के लोगों को एक जुट रहने एवं समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा दी है। केंद्रीय अध्यक्ष खोडस राम कश्यप ने समाज के लोगों के द्वारा निर्णय लिए गए प्रस्ताव को पारित करने की घोषणा की जिसमें किसी महिला के विधवा होने पर सोने चांदी के गहनों को नहीं उतारने का प्रस्ताव पास किया गया। वही समाज के लोगों से लिया जाने वाला सदस्यता राशि को लघु किसान, मध्यम किसान तथा दीर्घ किसान, नौकरी पैसा लोगों एवं व्यवसायी वर्ग के लिए अलग-अलग राशि , वर्ग के अनुसार निर्धारित करने का प्रस्ताव पास किया गया। दूसरे दिवस के कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री टन्क राम वर्मा, रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू, सन्यासी रामबालक दास, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल, रायपुर के पार्षद मनोज वर्मा, कुलपति केसरी लाल वर्मा, रायपुर राज के राज़ प्रधान जागेश्वर वर्मा सहित सभी राज के राज प्रधान , पदाधिकारी एवं सामाजिक लोगों की भारी भीड़ रही ।वहीं प्रथम दिवस के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित समाज के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष जागेश्वर बघेल, केन्द्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सरिता बघेल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे





