
MAL वैज्ञानिकों ने खोज निकाला नया ब्लड ग्रुप
न्यूज डेस्क दिल्ली: 1972 में एक गर्भवती महिला के रक्त में एक अनोखी कमी मिली. 50 साल के शोध के बाद ब्रिटेन और इज़राइल के वैज्ञानिकों ने एक नए रक्त समूह की खोज की. 2024 में टीम ने अपने पेपर में इस खोज को प्रकाशित किया. इससे दुर्लभ रक्त प्रकार वाले मरीजों का बेहतर इलाज संभव होगा. नया ब्लड ग्रुप MAL क्या है?पिछले शोध में पाया गया कि 99.9% से अधिक लोगों में AnWj एंटीजन होता है, जो 1972 की मरीज के रक्त में नहीं था. यह एंटीजन माइलिन और लिम्फोसाइट प्रोटीन पर पाया जाता है, जिससे शोधकर्ताओं ने नए रक्त समूह को MAL ब्लड ग्रुप नाम दिया.





