
मंगेतकर संग गई थी घूमने हुई दुष्कर्म का शिकार
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: कासगंज में मंगेतकर के साथ घूमने गई युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि मंगनी के तीन दिन बाद युवती अपने मंगेतर के साथ झाल के पुल पर घूमने आई थी. इसी दौरान यहां सात-आठ युवक पहुंच गए और दोनों पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने मंगेतर को बंधक बना लिया, उसके साथ मारपीट की और नकदी लूट ली. वहीं युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया. डरी-सहमी पीड़िता दो दिन तक चुप रही, लेकिन जब तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों को पूरी बात बताई. परिजन युवती को लेकर घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी.





