
अलग बैरक, स्पेशल डाइट, मुस्कान को अब जेल में मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: पति सौरभ की हत्या के आरोप में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई है; वह करीब 6 हफ्ते की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के अनुसार अब उसे विशेष बैरक में शिफ्ट किया जाएगा, जहां दूसरी गर्भवती महिला बंदी संगीता भी मौजूद होगी. दोनों को विशेष डाइट, दवाएं और चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी.।





