
दावत में नही बुलाया तो पड़ोसियों ने काटा बवाल
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के नहटौर कस्बे में एक दावत में ना बुलाने की बात पर नाराज पड़ोसियों ने जमकर हंगामा किया. मोहल्ला रजब सराय निवासी अजमल अहमद ने शनिवार को दोस्तों के लिए दावत रखी थी, लेकिन कुछ पड़ोसी इस बात से खफा थे कि उन्हें नहीं बुलाया गया. आरोप है कि जहीन, हसीन, आकिब, आरिश समेत 10-12 लोग दावत स्थल पर पहुंचे, गाली-गलौज और मारपीट की, फिर पंडाल में आग लगा दी जिससे कुर्सियां भी जल गईं.





