Home Breaking रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बड़ा हादसा: सिवरेज टैंक के गड्ढे...

रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बड़ा हादसा: सिवरेज टैंक के गड्ढे में डूबे तीन मासूम, एक की मौत

212
0



रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे सिवरेज टैंक के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में तीन मासूम बच्चे डूब गए।स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तीसरे बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डूबे बच्चों की उम्र महज 5 से 7 साल के बीच थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था, जिसमें बारिश या पाइपलाइन लीकेज के कारण पानी भर गया था। बच्चों के खेलने के दौरान वे गड्ढे में जा गिरे।घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और राहत टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और निगम की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।प्रशासन से जवाबदेही और ठोस कार्रवाई की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here