
रायपुर ब्रेकिंग – रायपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही.बीती रात शीतला मंदिर छत्तीसगढ़ नगर के पास गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदा गया था.गद्दा खोद कर छोड़ देने की वजह से सड़क पर खेल रहा 3 साल का बच्चा गिरा गड्ढे में.सड़क के पास से जा रहे बाइक सवार ने बचाई बच्चे की जान.घटना का सीसीटीवी फूटेज आया सामने.




