
रायपुर: वन विभाग की कार्यवाही से आम जनता का संतुष्ट होने का अर्थ है कि वन विभाग के कार्यों से आम जनता खुश है। दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल उड़न दस्ता अधिकारी के द्वारा वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयास, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता, और स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को लागू करना। वन विभाग रायपुर वनों की कटाई, अवैध शिकार, और प्रदूषण जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए दीपक तिवारी को उप वन क्षेत्रपाल उड़न दस्ता अधिकारी बनाया गया है। तिवारी के इन प्रयासों से आम जनता को वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति भरपूर विश्वास बन रहा है। @nitinkumar Ni3network.com से बात करते हुए दीपक तिवारी ने बताया कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेंगे जैसे वृक्षारोपण, जल संरक्षण, और प्रदूषण नियंत्रण। इन प्रयासों से आम जनता को साफ और स्वस्थ पर्यावरण मिलेगा।तिवारी ने बताया की उनका पोस्टिन दूसरे जिले में था जो अब रायपुर में हुआ है रायपुर में चार्ज लेते ही उनके द्वारा शर्मा आरामील पचपेड़ी नाका रायपुर में छापा मारकर लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर नहीं होने के कारण आरा मिल को सील किया गया वही दूसरी ओर हितेश टिंबर पर छापा मारा गया, जहां अवैध ट्रेक्टर ट्रॉली संचालित होता पाया गया।इस प्रकार से 02 आरा मिल को सील किया गया। साथ ही गत दिवस रात्रि में पेट्रोलिंग के दौरान 04 ट्रेक्टर ट्राली जप्त किया गया जिसमे बहु कीमती लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा ट्रेक्टर चालको से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया किंतु उनके पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज न देने पर जप्ति की कार्यवाही की गई। तिवारी ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर उनके द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग पर्यावरण संरक्षण और वन प्रबंधन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करता है। इससे आम जनता को वन विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी मिलती है और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए सहयोग करने के लिए प्रेरित होते हैं।कुल मिलाकर, वन विभाग की कार्यवाही से आम जनता के संतुष्ट होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें वन संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय समुदायों को लाभ, और जागरूकता शामिल हैं। इन कारणों से आम जनता को विश्वास होता है कि वन विभाग उनकी भलाई के लिए काम कर रहा है।







