Home Breaking बच्चे ने मज़ाक मे दादा की लाइसेंसी गन उठाकर युवक की कनपटी...

बच्चे ने मज़ाक मे दादा की लाइसेंसी गन उठाकर युवक की कनपटी पर लगाई, गोली चली, उड़ गया भेजा, हुई मौत

99
0



बच्चे ने मज़ाक मे दादा की लाइसेंसी गन उठाकर युवक की कनपटी पर लगाई. गोली चली, उड़ गया भेजा.. मौत

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP मे मेरठ के खजूरी गांव मे टीवी पर चल रहे #IPL2025 मैच को देखते हुए 7वी क्लास मे पढ़ने वाले नाबालिग छात्र ने मज़ाक मे अपने दादा की लाइसेंसी गन उठाकर गोली चला दी। मैच देख रहे डीफार्मा के छात्र मोहम्मद कैफ (18) की कनपटी मे गोली लगी और मौक़े पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज़ पर लोग पहुंचे तो किशोर भी बेहोश मिला। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।कैफ पड़ोसियों के घर टीवी पर आईपीएल मैच देखने गया था। पड़ोसी मेरठ में रिश्तेदारी हो रही शादी में शामिल होने गए थे। घर में सिर्फ किशोर ही था। दोनों क्रिकेट मैच देख रहे थे। इसी दौरान किशोर अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक उठा लाया। बताया जा रहा है उसने मोहम्मद कैफ की तरफ निशाना साधा और बंदूक का ट्रिगर दबा दिया। बंदूक से निकली गोली मोहम्मद कैफ की कनपटी पर जा लगी। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर आए तो आरोपी किशोर अपने घर के बाहर बेहोश पड़ा था। घर के अंदर कमरे में मोहम्मद कैफ का गोली लगा शव पड़ा था। पुलिस पूछताछ मे जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here