
तिल्दा नेवरा नितिन कुमार जायसवाल: तिल्दा नेवरा नगर में शनिवार को शहर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान राम और उनके परम भक्त मारुतिनंदन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूजा अर्चना के बाद दोपहर में मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया।नेवरा कोहका रोड स्थित हनुमान मंदिर के साथ अन्य सभी मंदिरों में भगवान की जयंती भक्तों ने धूमधाम से मनाई। रामचरित मानस के अखंड पाठ और संगीतमय सुंदरकांड के कार्यक्रम के भंडारे का आयोजन भी किया गया। मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था भगवान की झांकी भी सजी थी। झांकी को निहारते ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व हनुमान के जयकारे लगाए। साथ ही मंदिर परिसरों में हवन भी कराया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुतियां दीं। इस दौरान भंडारा का आयोजन किए गए जिसमें वार्ड नंबर 21 की पार्षद श्री मति रानी सौरभ जैन, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद,महा मंत्री सौरभ जैन, मिडिया प्रभावी अमरजीत परवान उपस्थित रहे।वार्ड नंबर 21 की पार्षद श्री मति रानी सौरभ जैन और मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद ने भी हवन में आहुतियां दीं। इसके साथ ही नगर के समजसेवको ने नेवरा कोहका मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में भंडारा प्रसाद वितरित कराया।समस्त समिति दंड के मित्र सतीश राठी विनोद शर्मा गौरव अग्रवाल भरत राठी संस्कार शर्मा कान्हा अग्रवाल प्रीतेश शर्मा मिंटू अग्रवाल विपिन अग्रवाल ने अपना योगदान दिया।





