
रायपुर छत्तीसगढ़: दिनाँक 18.09.2024 को संतोष कुमार राय ( फैकट्री मैनेजर अपोलो रिंगमी सिमगा + अपोलो बेंदरी उरला ) द्वारा लिखित शिकायत आवेदन मे थाना उपस्थित हो कर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि उनके फैक्ट्री द्वारा रॉ मटेरियल कॉइल जो टाटा स्टील एवं अन्य फर्मो से रेल के माध्यम से सिलयारी स्थित मलौद साइडिंग मे आने के बाद कंपनी द्वारा अनुबंधित ट्रांसपोर्टर रोड स्टार फ्लिट्स के द्वारा ट्रेलर के माध्यम से परिवन कर अपोलो फैक्ट्री पहुँचाने का अनुबंध किया था. परन्तु ट्रांसपोर्टेरों द्वारा मार्च 2023 से जुलाई 2024 के बिच कुल 76 क्वाईल जुमला कीमती 10 करोड़ को नहीं पंहुचा कर अमानत मे खयानत किया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर मे अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के प्रार्थी द्वारा दिनाँक 03.04.2025 को चौकी उपस्थित आकर उरला बेन्द्री स्थित एपीएल अपोलो फैक्ट्री की 06 क्वाईले कीमती लगभग 1 करोड़ भी उक्त आरोपीयो द्वारा उसी घटना स्थल से उसी तरीके से अमानत मे खयानत करने पर शिकायत पेश कर बयान दर्ज कराया जिसको विधिवत अपराध सदर मे संलंग्न किया गया है। विवेचना के प्रकरण के अभियुक्त के पता तलास उनके कार्यालय रायपुर मे किया गया जो कार्यालय मे उपस्थित नही मिले! प्रकरण के अभियुक्तो के पता तलाश हेतु मुल पतों मे तलाशी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया |जो कि चौकी प्रभारी उप – निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के हमारह मे हरियाणा फरीदाबाद पहुंची, जो पता तलास के दौरान दिनाँक 06.04.2025 को शाम प्रकरण के एक अभियुक्त पुनित दहिया पिता श्री राकेश दहिया उम्र 23 साल पता 903 लक्ष्मी कुंज अपार्टमेन्ट सेक्टर 65 बल्ल्वगढ फरीदाबाद हरियाणा मिला | जो FIR दर्ज होने के बाद से फरार था l लगातार पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस करके घेरा बंदी करके फरीदाबाद स्थित फ्लैट से आरोपी को पकड़ कर पुलिस कि अभिरक्षा मे लिया गया | बाद अभियुक्त को फरीदाबाद हरियाणा से रायपुर छत्तीसगढ़ लाया पुलिस द्वारा हिकमत अम्ली से पुछताछ किया गया है l बाद विधिवत आरोपी को पुलिस रिमांड मे लेकर लगातार कुछ दिनों के पूछ ताछ के बाद अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है l प्रकरण मे और अधिक अभियुक्त होना जानकारी मिला है, जिसमे उसके साथी व अन्य लोग शामिल होना बताया गया प्रकरण के अन्य आरोपीयो के संबंध मे पुछताछ एवं प्रकरण के माल मशरूका के संबंध मे पुछताछ किया गया था जिसमे दिनाँक 11.04.2025 को आरोपी द्वारा दौरान पुछताछ के अपना मेमोरेण्डम कथन समक्ष गवाहन दिया गया जिसमे आरोपी द्वारा रोडस्टार के हि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया बाद आरोपी के बताये अुनसार उसके निशांदेही पर एक क्वाईल जो कि लगभग 10-12 लाख रुपया कीमती + प्रयुक्त वाहन क्रमांक HR 38 AF 1748 ट्रेलर जुमला 50 लाख को आरोपी के बताये गये स्थान पर एक क्वाईल को मय वाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी जो अभी फरार है। प्रकरण के अन्य आरोपीयो तथा माल मशरूका के संबंध मे पता तलास लगातार जारी हैै। प्रकरण मे अग्रीम विवेचना हेतु दिनांक 26.04.2025 तक का न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।





