
लोको पायलट्स की ड्यूटी के दौरान ‘टॉयलेट ब्रेक’ दिए जाने की याचिका ख़ारिज
न्यूज डेस्क दिल्ली: लोको पायलट्स द्वारा ट्रेन यात्रा के दौरान आधे घंटे के ब्रेक की जो मांग की गई थी, उसे रेलवे ने खारिज कर दिया है। लोको पायलट्स के एक समूह ने ड्यूटी के दौरान ‘टॉयलेट ब्रेक’ (nature’s call) के लिए आधे घंटे का ब्रेक मांगा था। इस पर रेलवे ने एक कमिटी बनाई, जिसने विचार-विमर्श के बाद इस मांग को अस्वीकार कर दिया।





