
हिरमी – रावन : श्री शिववाटिका मोहल्ला समिति रावन में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के दिन ग्राम पुरोहित द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। मुन्ना महाराज ने कहा कि भक्ति रूपी सूर्य के उदय से दूर होते हैं अंधकार। शक्ति रूपी सूर्य का उदय होते ही जीवन के सभी अंधकार दूर हो जाते हैं। भक्ति के महत्व को सिद्ध करने के लिए कथा व्यास ने भगवान के अनन्य भक्त ध्रुव की कथा सुनाई और भक्ति से उन्हें मिले जीवन लाभ के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि हम किसी भी उपाय से भगवान से जुड़ जाएं। चाहे मित्र बनाकर अथवा शत्रु बनाकर जुड़ने मात्र से ही भगवान की कृपा प्राप्त हो जाती है। हनुमान जी का विग्रह और शनि देव जी का विग्रह ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्वेद के पूजन के अलावा वैदिक ब्राह्मण का पूजन हुआ। हनुमान जी ने शनि देव की सहायता की और रावण की कैद से उन्हें मुक्त कराया. इससे भगवान शनि देव प्रसन्न हुए और हनुमान जी को वरदान मांगने को कहा. हनुमान जी ने शनि देव से कहा, जो भक्त शनिवार के दिन मेरी पूजा करेगा, आप उसे अशुभ फल नहीं देंगे. शनि देव ने हनुमान जी की बात पर हामी भर दी l यज्ञ में आचार्यगणों द्वारा आहुतियां डाली गईं। विग्रह को आचार्यों द्वारा फल, गंगाजल और पुष्प से पूजन कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान के आर बघेल, ललित मंडल, सियाराम साहू, दिलेश्वर मढरिया आदि मौजूद रहे।





