Home Breaking जगद्गुरु शंकराचार्य का रायपुर आगमन 12 अप्रैल को, निमोरा में देंगे आशीर्वचन

जगद्गुरु शंकराचार्य का रायपुर आगमन 12 अप्रैल को, निमोरा में देंगे आशीर्वचन

0
जगद्गुरु शंकराचार्य का रायपुर आगमन 12 अप्रैल को, निमोरा में देंगे आशीर्वचन<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

रायपुर: उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का 12 अप्रैल को एक दिवसीय रायपुर आगमन हो रहा है। उनके मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी दी कि स्वामिश्री: प्रयागराज से दोपहर 12:30 बजे रायपुर विमानतल पहुंचेंगे, जहाँ भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत और दर्शन का आयोजन होगा।निमोरा में महायज्ञ की पूर्णाहुति में होंगे शामिल -शंकराचार्य दोपहर 1 बजे ग्राम निमोरा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ ‘अभिषेकात्म होमात्मक अतिरुद्र महायज्ञम्’ की पूर्णाहुति में भाग लेंगे। मंच पर पादुकापूजन के बाद वे आशीर्वचन भी देंगे। आयोजन समिति द्वारा विशेष स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। कथा व्यास पर आचार्य प्रमोद शास्त्री जी महाराज एवं यज्ञाचार्य श्रीराम प्रताप शास्त्री जी महाराज द्वारा संपन्न कराया जाएगा! इस अवसर पर शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर के दंडी स्वामिश्री: डॉ इन्दुभवानंद: तीर्थ जी महाराज, दंडी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानन्द: सरस्वती जी महाराज सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा व ज्योतिर्मठ सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय विशेष रूपसे उपस्थित रहेंगे!शंकराचार्य आश्रम में रात्रि विश्राम -सायंकाल 5 बजे वे शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला (रायपुर) के लिए रवाना होंगे। यहाँ वे भगवती दर्शन और पादुकापूजन पश्चात भक्तों को आशीर्वचन देंगे और आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 अप्रैल को प्रातः 7 बजे वे प्रयागराज के लिए विमान से प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here