
4 साल की बच्ची की सगाई, समारोह में लिफाफा देकर फंसे बीजेपी नेता
राजगढ़, मध्य प्रदेश: नाबालिग बच्ची की सगाई में शगुन देने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, फोटो वायरल होते ही मचा राजनीतिक बवाल. कांग्रेस ने लगाया आरोप: बाल विवाह जैसी कुप्रथा को बढ़ावा दे रहे भाजपा नेता. वायरल तस्वीर पर कांग्रेस नेताओं का हमला, बोले: यह समाज में गलत संदेश फैलाने वाला कदम.जिलाध्यक्ष ने बचाव में कहा: सगाई और विवाह दो अलग परंपराएं हैं, शादी बालिग होने पर ही होगी. कांग्रेस ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग, वहीं गुर्जर बोले: यह हमारे समाज की पुरानी परंपरा है.





