
रायपुर छत्तीसगढ़: वन विभाग रायपुर के द्वारा आज अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्यवाही किया गया। दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल उड़न दस्ता अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही।4 ट्रेक्टर आज रात्रि 07: 00 बजे जप्त किया गया जप्त कर तिल्दा डिपो और खरोरा डिपो लाया गया।दीपक तिवारी उप वन क्षेत्रपाल ने कहा कि अवैध लकड़ी परिवहन जो कर रहे सब पर लगान कसा जा रहा है और यह कार्यवाही लगातार किया जाएगा।
