
रायपुर: वन मंडल रायपुर उड़नदस्ता प्रभारी दीपक तिवारी का चार्ज लेते रायपुर जिले में 2 आरामिल सील,लकड़ी तस्करी में अफरातफरी का माहोल। आप को बता दे की गत दिवस उड़नदस्ता वनमंडल की टीम प्रभारी दीपक तिवारी अपने पद का चार्ज लिए है जिसके बाद से लकड़ी तस्करीरो की धड़कने तेज हो गई है। दीपक तिवारी लगातार जिले मे सक्रिय है और लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है।वनमण्डला अधिकारी रायपुर और ज्वाइन डीएफओ के नेतृत्व में आज 8 अप्रैल 2025 को शर्मा आरामील पचपेड़ी नाका रायपुर में छापा मारा गया। इस दौरान लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर नहीं होने के कारण आरा मिल को सिल किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) की जिम्मेदारी में वन कानूनों और विनियमों को लागू करना शामिल है। वे अपने अधिकार क्षेत्र में वनों के प्रबंधन और संरक्षण का भी काम करते हैं¹। ठीक उसी प्रकार 09 अप्रैल को हितेश टिंबर पर छापा मारा गया, जहां अवैध ट्रॉली संचालित होता पाया गया। इस दौरान उड़नदस्ता वनमंडल की टीम प्रभारी दीपक तिवारी, उप वन क्षेत्रपाल और देवेंद्र ठाकुर वनपाल, केशव यादव वनपाल, वसीम बीएफओ और गोस्वामी बीएफओ, रोहित सिन्हा, यशपाल और रिंकू शामिल थे।सील करके pOr जारी किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में उड़नदस्ता के समस्त अधिकारी और कर्मचारी का अहम भूमिका रही हैं।
