
न्यूज डेस्क मुंबई: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) को ईमेल भेजकर अगले सत्र से गोवा के लिए खेलने की अनुमति (NOC) मांगी है. यह फैसला उन्होंने निजी कारणों से लिया है. जायसवाल अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड की तरह मुंबई से गोवा जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल होंगे. उन्होंने पिछले रणजी सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में 4 और 26 रन बनाए थे. इस साल की शुरुआत में वह चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल थे. हाल ही में टखने की चोट के कारण उन्होंने रणजी सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया था. जायसवाल अब तक 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन (4 शतक), 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 3712 रन (13 शतक), 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 723 रन (1 शतक) और 1 वनडे खेल चुके हैं. रणजी में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी और 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 391 रन (1 शतक, 2 अर्धशतक) बनाए थे.







