
एक दूसरे से मिलने के लिए तड़प रहे साहिल और मुस्कान, अधिकारियों ने नहीं मानी दोनों की ये खास डिमांड
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान इस समय साहिल के साथ मेरठ जिला जेल में बंद है. हालांकि, दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है, जिससे वे एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने जेल प्रशासन से एक ही बैरक में रहने की गुजारिश की थी, लेकिन जेल मैन्युअल के अनुसार यह संभव नहीं था. इस कारण से जेल प्रशासन ने दोनों को नई अलग-अलग बैरक आवंटित कर दी.बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों एक-दूसरे से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों के अनुसार यह संभव नहीं है. जेल अधिकारियों का कहना है कि जेल के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी कैदी की मांग पर विचार किया जाता है. फिलहाल, मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में ही रहना होगा और अपनी सजा काटनी होगी.







