
बिलासपुर मस्तूरी : जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में आने वाले मल्हार चौकी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र में डीजे युक्त वाहन चल रहा था जिसके पीछे कुछ लोग नाच रहे थे इसी बीच उक्त वाहन में लगे बॉक्स से मकान का छज्जा टकरा गया, टक्कर इतनी तेज थी कि मकान का छज्जा गिर गया, जिससे डीजे के पीछे चल रहे करीब 10 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इस मामले में डीजे संचालक, वाहन के ड्राइवर और आयोजन कर्ता के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।






