Home Breaking तिल्दा: चैत्र नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में जलाए गए मनोकामना ज्योति कलश,...

तिल्दा: चैत्र नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में जलाए गए मनोकामना ज्योति कलश, मावली मंदिर में बड़े घंटे का दान

109
0



तिल्दा नेवरा: रविवार से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गया है, सभी देवी मंदिरों में विशेष साजसज्जा के साथ पूजा अर्चना कर मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। वार्ड क्रमांक 19 तिल्दा बस्ती के मां मावली माता मंदिर में 462 मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित की गई है।नवरात्रि के प्रथम दिवस यहां पर बेदराम वर्मा एवं डॉ रेखराम वर्मा के द्वारा बड़े घंटे (घंटी) का दान किया गया है, इसकी मंदिर में महती आवश्यकता थी जो अब पूरी हो गई। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सेवा समिति व सदस्यों द्वारा बेदराम वर्मा व डॉ रेखराम वर्मा का सम्मान भी किया गया। मां मावली माता मंदिर में मंदिर के सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रतिदिन माता सेवा जसजीत कार्यक्रम किया जा रहा है। शहर व क्षेत्र पूरे 9 दिन भक्तिमय वातावरण से गूंजेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here