Home Breaking घरों के बाहर लाल बोतल क्यों लटका रहे है लोग?….जानिए पूरी डिटेल

घरों के बाहर लाल बोतल क्यों लटका रहे है लोग?….जानिए पूरी डिटेल

200
0
Oplus_131072



घरों के बाहर लाल बोतल क्यों लटका रहे है लोग?….जानिए पूरी डिटेल

न्यूज डेस्क मध्य प्रदेश: कई घरों के बाहर आज कल लाल रंग की बोतल टंगी दिखती है. मध्य प्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों में लोग यह टोटका अपना रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस टोटके के पीछे का राज़ क्या है? दरअसल, लोगों के हिसाब से कुत्ते लाल रंग देख डरकर भाग जाते हैं. इस टोटके को अपनाने का कारण कुत्तों के आतंक से बचना था जो अब लोगों के काम आ रहा है. लाल रंग देखकर कुत्ते गली-मोहल्ले में कम नज़र आते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके पीछे भी विज्ञान छुपा है. कुत्ते कलर ब्लाइंड होते हैं, वे केवल कुछ ही रंगों को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं. नीला रंग कुत्तों को आसानी से दिखता है, इसलिए उसे देखकर उन्हें भगाया नहीं जा सकता.

Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here