Home Breaking तिल्दा: भाजपा नेता जितेन्द्र पाल के हत्यारे परिवार के सदस्य को पुरानी...

तिल्दा: भाजपा नेता जितेन्द्र पाल के हत्यारे परिवार के सदस्य को पुरानी रंजिश के चलते चाकू से मारने की देता था धमकी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

414
0



पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से डराने धमकाने वाला युवक गिरफ्तार,वर्ष 2023 में हत्या करने के बाद लगातार मृतक के परिवार वालो से रखा है रंजिश,प्रतिबंधित हथियार चाकू किया गया बरामद

नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा: निलेश पाल के द्वारा थाना उपस्थित आकर शिकायत आवेदन पेश किया कि आशु उईके एवं बलराम यादव के द्वारा पूर्व में इसके चाचा जितेन्द्र पाल का दिनांक 31.03.2023 को मर्डर किये थे उसके बाद से ये दोनो इनके परिवार के सदस्यो को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके है और कहते है कि तुम्हारे चाचा का मर्डर किये है वैसे ही तुम्हारा मर्डर करेंगें कहकर आये दिन जहां कही मिलने पर अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देते है। दिनांक 05.03.2025 को रात्रि 08ः00 बजे दोनो गंदी गंदी गाली देते हुये साले तुम लोगो को भी जान सहित मार देंगे छोडेगे नही कहकर धमकी देते हुये चाकू निकालकर दिखाकर डरा धमका रहे थे और वहां से भाग गये है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी आशु उईके को हिरासत में लेकर आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू जप्त किया गया है तथा आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। उसके सहयोगी आरोपी बलराम यादव का पता तलाश हेतु मुखबिर लगाया गया है।आरोपी – आशु उईके पिता मुन्ना उईके उम्र 27 साल साकिन वार्ड क्र0 07 ग्राम जलसो, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ.ग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here