
इंश्योरेंस के लालच में पिता ने रची बेटे की फर्जी मौत की साजिश!
न्यूज डेस्क दिल्ली : के नजफगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक पिता ने इंश्योरेंस क्लेम के लालच में अपने बेटे की झूठी मौत की कहानी गढ़ी। इस साजिश में एक वकील ने भी साथ दिया, जिसने कानूनी दांव-पेच समझाए। पुलिस की गहन जांच के बाद इस धोखाधड़ी का भंडाफोड़ हुआ और पिता-पुत्र दोनों हिरासत में ले लिए गए।





